धरमजयगढ़ विधानसभा का भविष्य निर्धारित करने वाले evm हुए स्ट्रांग रूम में कैद

Spread the love

घरघोड़ा ( गौरीशंकर गुप्ता )।  कड़ी सुरक्षा के बीच धरमजयगढ़ विधानसभा का भविष्य यानी मत पेटियों को रायगढ़ रवाना किया गया। जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, सहायक कलेक्टर युवराज मर्मट, रिटर्निंग ऑफिसर धरमजयगढ़ डिगेश पटेल, एसडीओपी दीपक मिश्रा एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम के साथ पूरे सुरक्षा इन्तिजाम के साथ धरमजयगढ़ विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों से समेटकर समस्त मत पेटियों को घरघोड़ा होते हुए जिला मुख्यालय रायगढ़ पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग कर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया है । जिसमें धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 के मतदाताओं ने भी अपने भविष्य को ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया है, इन ईवीएम मशीनों को लेकर आज सुबह रायगढ़ जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के नेतृत्व में सहायक कलेक्टर युवराज मर्मट, रिटर्निंग ऑफिसर डिगेश पटेल, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा सहित चुनाव में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ी के साथ गाड़ियों में भर कर रायगढ़ केआईआईटी कालेज स्ट्रांग रूम में जमा कराने रवाना हो चुके हैं। कुछ ही घंटों के रास्ते का सफर करता हुआ धरमजयगढ़ का भविष्य रायगढ़ पहुँचकर केआईआईटी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में उक्त खबर चलने तक कैद हो चुका होगा। 03 दिसंबर को होने वाले मतगणना में प्रत्याशियों एवं मतदाताओं का भविष्य निर्धारित होना है, जिसके इंतजार में धरमजयगढ़ विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे की नजरें टिकी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *