विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने दोदेखुर्द में लाखों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

Spread the love

रायपुर। विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत दोदेखुर्द में धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत दोदेखुर्द में। सीसी रोड 12 लाख का लोकार्पण और देवांगन समाज सामुदायिक भवन 6.5 लाख रुपए, रामायण समिति सामुदायिक भवन 3 लाख, सतनामी समाज रंगमंच 2 लाख रुपए सहित कुल 24 लाख विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में समाजिक भवन की मांग थीं,जिसे पूरा करते हुए आज भूमिपूजन किया गया। सभी कार्यों से ग्रामीणोंजनों को लाभ होगा और निश्चित ही देवांगन समाज और सतनामी समाज के इन सामाजिक भवन बनने से सामाजिक रूप से एवं विभिन्न प्रकार की आयोजनों से निश्चित ही समझ में एकता और आपसी भाईचारा बढ़ेगा और समाज प्रगति की ओर बढ़कर क्षेत्र प्रदेश एवं देश में नाम रोशन करेंगे।

 

सरकार के द्वारा अनेक जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से आज कार्य हो रहा है। इससे समाज के हर वर्ग को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है। गांव-गांव में गौठान बनाकर सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है। साथ ही महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के माध्यम से गांव के महिलाएं युवा सभी को रोजगार देने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। इससे समाज के निचले स्तर में आर्थिक रूप से मजबूती आ रही है और इसी मजबूती के कारण आज प्रदेश खुशहाली के ओर बढ़ रहा हैं और छत्तीसगढ़ की पहचान एक समृद्ध प्रदेश के रूप में हो रही हैं। इस कार्यक्रम के अवसर में मुख्य रूप से क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *