थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी की सराहनीय पहल
छाल वासियों को जाम से निजात दिलाने की गई विशेष व्यवस्था
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। छाल क्षेत्र में संचालित कोल माइंस की वजह से कोयला परिवहन को लेकर क्षेत्र की सड़कों पर रोज हजारों ट्रकों की रेलमपेल बनी रहती है, जिससे किसी भी समय जाम की स्थिति निर्मित हो जाती थी, इस समस्या को लेकर क्षेत्र की जनता काफी परेशान और दुखी रहा करती थी, उक्त समस्या के निदान हेतु छाल थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने कोई योजना बनाने की सोंची और विशेष तरकीब अपनाते हुए छाल वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया और रिहायशी इलाके से दूर खाली पड़ी शासकीय भूमि को उपयोग में लेते हुए SECL प्रबंधन के अधिकारियों से चर्चा कर गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उक्त शासकीय भूमि को ट्रक पार्किंग हेतु विकसित करने को सोंचा और पूरी मेहनत, लगन और जिम्मेदारी पूर्वक काम करते हुए देखते ही देखते सुव्यवस्थित रूप से ट्रकों के लिए एक विशाल पार्किंग स्थल का निर्माण किया। इस व्यवस्था से जहां छाल क्षेत्र की जनता को जाम की विकट समस्या से छुटकारा मिला। वहीं उक्त कार्य से थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी की काफी सराहना भी की जा रही है।