तेलीबांधा में बन रही राज्य की पहली ऑटोमेटिक पार्किंग
लिफ्ट से ऊपर जाकर पार्क होंगी कारें, एक के ऊपर एक चार लेयर में होती जाएंगी पार्क
अफसरों ने बताया कि तेलीबांधा तालाब के पास ही निगम की जमीन है। तेलीबांधा तालाब और चौपाटी के आसपास कोई भी पार्किंग नहीं होने की वजह से इस जगह को चुना गया है। मरीन ड्राइव तेलीबांधा, चौपाटी और आसपास हर दिन हजारों लोग आना-जाना करते हैं। अभी सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की वजह से वहां हर दिन जाम की स्थिति बनीं रहती है।
2 मंजिला बिल्डिंग, 1 मिनट से भी कम लगेगा समय
तेलीबांधा में बनने वाला ऑटोमेटिक पार्किंग दो मंजिला होगी। यह पूरी तरह मशीन से ऑपरेट होगी। इसमें ड्राइवर को ज्यादा मेहनत नहीं करना होगा। गाड़ी को जिस जगह छोड़ेगा। उसी जगह उसे गाड़ी वापस मिल जाएगी। इसमें गाड़ी को नुकसान होने या स्क्रैच आने का खतरा भी नहीं रहेगा। पार्किंग में आसानी से गाड़ी खड़ी और बाहर की जाएगी। इसमें एक मिनट से भी कम का समय लगेगा।