तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ महासमिति की बैठक संपन्न
सक्रिय पदाधिकारी एवं सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का सम्मान
घरघोड़ा । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ महा समिति की बैठक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के मुख्य अतिथि संरक्षक पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष जी आर चंद्रा ,फेडरेशन अध्यक्ष कमल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजय तिवारी विजय झा एवं प्रांतीय पदाधिकारियों सभी जिला के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में रेड क्रॉस सोसाइटी हॉल रायपुर में संपन्न हुआ, कोषाध्यक्ष आलोक जाधव ने आय व्यय का पूरा ब्यौरा रखा, आगामी आंदोलन के लिए सभी जिला अध्यक्षों से जानकारी ली गई एवं कर्मचारी हित में आंदोलन हेतु सभी को पूरे मनोयोग से लग जाने हेतु आह्वान किया गया। संघ के वरिष्ठ पदों से सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया ,साथ ही सक्रिय एवं नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया रायगढ़ जिला से जिला अध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त शेख कलीमुल्लाह का सम्मान किया। रायगढ़ जिले से जिला शाखा अध्यक्ष एवम उप प्रांताध्यक संतोष पांडे प्रांतीय सचिव आशीष शर्मा पुसौर शाखा अध्यक्ष पीके भास्कर का भी सम्मान किया गया। सारंगढ़ जिला शाखा नव निर्वाचित अध्यक्ष फकीरा यादव का सम्मान हुआ।
जिला शाखा अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने अपने उद्बोधन में रायगढ़ जिले में संगठन की स्थिति पर विस्तार से सभा को अवगत कराया एवं आगामी आंदोलन हेतु अपनी तैयारी का विवरण दिया। मुख्य अतिथि ससदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कर्मचारियों की महत्ता एवं उनकी मांगों पर विस्तार से कहा कि मैं प्रारंभ से ही कर्मचारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करता हूं और आगे भी करता रहूंगा ।
महा समिति की बैठक में सभी जिला से बहुत संख्या में पदाधिकारी रायपुर में उपस्थित हुए थे संख्या को देखकर पुराने दिनों का याद सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की । सफल आयोजन के लिए प्रांतीय कार्यकारणी को संतोष पाण्डेय , जेम्स वर्गीस, नरेंद्र पर्वत, आशीष शर्मा, अरुण वर्मा, संजीव सेठी, जटवार मालाकार, विकाश तिवारी, विनोद सडंगी , शैलेश शर्मा, हितेश देवांगन, रमन यादव, मान साय यादव, गुलाब सिंह, पी आर भारद्वाज, प्रदीप साहू , हकीमुल्ला , राम प्रसाद राठिया, प्रफुल पटनायक, पी आर भास्कर, अश्वनी दर्शन, विनोद मेहर, ऋ षी केश साहू, रोहित, सुरेंद्र भाटिया , अवधेस पटेल, सुरेंद होता, मोहन चौहान, शुसिल पटेल, राजेश पटनायक , अंजन चौहान, भागीरथी प्रधान , लोचन पटेल, अनिल चेलक, वीर सिंह, सूरज पैंकरा, वरुण गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं पदाधिकारियों ने बधाई ज्ञापित किया एवम सबसे पुराने एवम संघर्ष के प्रतीक इस संगठन को कर्मचारी हित में लगातार काम को निरंतर करने के लिए साधु बाद दिया।