ड्राइवरों की हड़ताल : दिनभर असमंजस की स्थिति रही, बसस्टैंड में यात्रियों का टोटा

Spread the love

रायपुर। हिट एंड रन कानून को लेकर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के बुधवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाद पूरे दिन असमंजस की स्थिति रही। सड़कों पर लोकल ट्रकों का संचालन प्रभावित होने के साथ बसों में यात्रियों का टोटा रहा। ओडिशा में ड्राइवरों के हड़ताल में जाने की वजह से ओडिशा मार्ग पर चलने वाली बसें बुरी तरह से प्रभावित हुईं। राजधानी से बुधवार सुबह के लिए बसों का संचालन नहीं हो पाया।

Hit and Run Law : नए कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ का कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल


गौरतलब है, छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रीतम सेन का मंगलवार को सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें बस तथा ट्रक ड्राइवरों के बुधवार से हड़ताल पर जाने का उल्लेख किया गया था। वायरल पत्र को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग ड्राइवर संघ के नेताओं को बुलाकर उन्हें समझाइश दी तथा उन्हें हिट एंड रन कानून अभी लागू नहीं होने के बारे में जानकारी दी। तब ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम टैंकर ड्राइवर संघ ने पहले से हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया था। इसके साथ और कई ड्राइवर यूनियन ने हड़ताल से किनारा कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed