ठाकुरपोडी में हर्षोल्लास मनाई गुरु घासीदास की जयंती

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। धरमजयगढ़ विकासखंड में इंडियन सतनामी समाज ऑर्गनाइजेशन रायगढ़ के तत्वाधान में ग्राम ठाकुरपोडी में संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की 267 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गुरुनाथ जांगड़े प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामलाल नरंगे के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में नारायण जांगड़े जिला कोषाध्यक्ष ,गणेश राम भारद्वाज सचिव ,श्रृंगी राम जी एवम समस्त ग्रामवासी के उपस्थिति में जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया सतनामी समाज के प्रेरणाश्रोत ,मार्गदर्शक ,और युवाओं में जोश भर देने वाले इंडियन सतनामी समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गुरुनाथ जांगड़े ने बताया की गुरुघासीदास की उपदेश सत्य और अहिंसा के आधार पर जो सतनामी पंथ में निहित है और उसकी विशेषता है, भाईचारा और संगठन शक्ति। छत्तीसगढ़ को आज यही तो चाहिए। सामाजिक तथा आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला स्थापित करने में ये सफल हुए और छत्तीसगढ़ में इनके द्वारा प्रवर्तित सतनाम पंथ के आज भी लाखों अनुयायी हैं।उन्होंने बताया की बाबा जी धरती पर हो रहे अराजकता, अस्थिरता, स्थानीय शासक, सुबेदार, पिंडारियों, धन्नासेठों, बादसाहो, ठेकेदारों के द्वारा मानव समाज पर हो रहे शारीरिक,मानसिक व अमानवीय अत्याचार को देख व सुनकर किसी का भी हृदय विदारित हो उठता था। समाज में आसामाजिक तत्वों के द्वारा आम जनता का शोषण जैसे गुलाम, बलिप्रथा, ऊँच-नीच, भेदभाव, सामाजिक, धार्मिक, संस्कृति, सभ्यता के नाम पर महिला पुरूष व बच्चो पर जुल्म अत्याचार किया जाता था। बाबा जी उक्त समस्याओं का समाधान निकालने का संकल्प लिया व अपनें अंर्तमन की बातें घर,परिवार,मित्रगणों व अनेको विचारकों के पास रखा गुरू बाबा जी के सतनाम उपदेषो में सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतक,समरता,एकता,राष्टीयता व सत्यता होती थी। जिसके कारण बड़ी सख्या में असख्य लोग बाबा जी के अनुयायी बनते गये और सतनाम को तन मन व जीवन में अपनाये तथा बाबा जी के बतलाए सतनाम के पथ पर चलने वाले लोगों का विषाल समूह ही सतनामी समाज कहलाये उक्त कार्यक्रम में श्यामलाल कसते, नंदकुमार काश्ते, गुरुचरण नारंगे, रामलाल नारंगे जिला अध्यक्ष ,चेतराम नरंगें ,दिलेश्वर नारायण सचिव, बालम नारंगे, सूरज कास्ते ,अनिल कास्ते जिला सचिव ,मदन कास्ते महासचिव ,संजय लहरे, विजय लहरे महासचिव, होरीलाल बर्मन, गुलशन वर्मा, कमल बर्मन, अजय लहरे, कमलेश कसते ,राहुल कास्ते ,महिला प्रकोष्ठ से गुलापी लहरे, पदमा बर्मन, पूजा बर्मन ,अंजलि कुसुम और प्रदेश सह सचिव ललिता नारंगे प्रदेश प्रतिनिधि अनुराधा नारंगे के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *