ट्रैक्टर इंजन पलटने से युवक घायल, मौके पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)| नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड क्र.03 व 04 के मध्य स्थित तालाब भोठुमुड़ा के पास खेत में ट्रैक्टर पलटने से युवक घायल हो गया। उक्त घटना रात्रि तकरीबन 09 बजे की है, बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में दो युवक सवार थे जो शराब के नशे में धुत थे और चालक के द्वारा तेज रफ्तार पूर्वक गलत रास्ते में चले जाने से यह घटना घटित हुई। आपको बता दें कि घटना के दौरान ड्राइवर ट्रैक्टर से अलग होकर झटके से दूर जा गिरा, वहीं दूसरा युवक जो ड्राइवर की बगल में बैठा था वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना मिलने के बाद सही समय पर घटना स्थल पहुंचकर लगभग 40-50 लोगों ने पलट चुके ट्रैक्टर को उठा कर युवक को बाहर निकाला, तब जाकर उसकी जान बची। जिसके बाद उक्त घायल युवक को अस्पताल दाखिल कराया गया। घटना कारित ट्रैक्टर का मालिक स्वयं चालक है, जिसका नाम चंद्रपाल राठिया, पिता-जगेचरण, उम्र- 26 वर्ष तथा घायल युवक का नाम-बिदुर धोबा, पिता- फुलसिंह, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- दोनों बरमुड़ा, थाना-तमनार के रहने वाले हैं। घायल युवक की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। वहीं घरघोड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही रात में ही घटना स्थल पहुंच कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।