टाटीबंध क्षेत्र के नागरिकों और ट्रांसपोर्टरों से मूणत ने की मुलाकात, कहा -भाजपा की सरकार बनी तो बंद होंगे आरटीओ बैरियर

Spread the love

 

रायपुर। पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने गुरुवार को टाटीबंध क्षेत्र के नागरिकों और ट्रांसपोर्टरों से मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद जन आकांक्षाओं के अनुरूप आरटीओ बैरियरों को बंद करने का वादा किया। श्री मूणत अलग-अलग इलाकों में छोटी-छोटी बैठकें भी ले रहे हैं। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी शामिल हो रही है। उनकी सभाओं में भाजपा के विचारों से प्रभावित होने वाले लोग पार्टी में प्रवेश भी कर रहे हैं। कांग्रेस ट्रांसपोर्ट यूनियन के सचिव, छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता यूनियन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गरचा समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। इसके अलावा सरबजीत सिंह ढिल्लो, पलविंदर सिंह, परबजीत सिंह बाल, गुरप्रीत सिंह, निहाल सिंह, पवनदीप सिंह, कृपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, लक्की सिंह, मुखमिंदर सिंह, बलदेव सिंह, मगर सिंह, जोगिंदर सिंह, रघुवेदर सिंह, सतनाम सिंह, निलेश झा, बलविंदर सिंह, पप्पू पंडरी, रविन्द्र सिंह, सुखदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, कुलप्रीत सिंह, गुरजीत बंटी, नवजीत सिंह, परबजीत सिंह, हिम्मत सिंह, गुरदीप सिंह गरचा, मूरत सिंह, इकबाल सिंह, हरभजन सिंह, मुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, महिंदर सिंह, बलवंत सिंह ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *