‘ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी, रायपुर में अभ्युदय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव की रंगारंग शुरूआत‘
रायपुर(न्यूज टर्मिलन)। प्रदेश का यह प्रतिष्ठित ख्यातिलब्ध विद्यालय ज्ञानार्जन के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी सजाने संवारने के लिए प्रतिबद्ध रहता है, इसी उद्देश्य को आगे रखकर विद्यालय में 19 दिसंबर से ‘अभ्युदय‘ वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव की रंगारंग शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मंजू शांडिल्य जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रतिभा पाराशर जी उपस्थित रही। इन्हीं सम्माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक अपनी इंद्रधनुषी छटा बिखेरना, जिसमें अनेकानेक रंगारंग एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। बहुसंख्या में बच्चों ने पूर्ण हर्षोल्लास एवं रूचिकर ढंग से विभिन्न गतिविधियों में अपना नामांकन दिया है। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हैं- एकल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, फैशन शो, प्रतिभा प्रदर्शन, रेत पेंटिंग, कला, फुलों की सजावट प्रदर्शन, सलाद सज्जा, फायरलेस कुकिंग, Trivia / E-Sports विज्ञापन, रंगोली, मेंहदी, उपहार पैकिंग, एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता इत्यादि। प्रथम दिवस का मुख्य आकर्षण एकल नृत्य प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दर्शक दीर्घा ने अपनी करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। सभी प्रतिभागियों के नृत्य एक से बढ़कर एक रहे। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन आदरणीय प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।