जोकोविच ने जीता तीसरा सिनसिनाटी ओपन

Novak Djokovic, of Serbia, kisses the Rookwood Cup as he poses for photos after defeating Carlos Alcaraz, of Spain, during the men's singles final of the Western & Southern Open tennis tournament, Sunday, Aug. 20, 2023, in Mason, Ohio. AP/PTI(AP08_21_2023_000008B)

Spread the love

मेसन। नोवाक जोकोविच ने लगभग चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज को हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता। जोकोविच ने यह मैच 5-7, 7-6 (7), 7-6 (4) से जीतकर अल्कराज से पिछले महीने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया। नोवाक जोकोविच ने मैराथन मुकाबले में तीसरा सिनसिनाटी ओपन जीता । यह मैच तीन घंटे 49 मिनट तक चला जो कि 1990 के बाद एटीपी टूर के इतिहास में सबसे लंबा तीन सेट वाला फाइनल था। दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच के कॅरियर का यह 95वां खिताब है और वह इवान लेंडल को पीछे छोड़ कर 1968 के बाद ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *