जैजैपुर विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी ने प्रशासन से की सुरक्षा मांग
सक्ती (मोहन अग्रवाल)। जिला सक्ति अंतर्गत विधानसभा जैजैपुर से भाजपा प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा 23 अक्टूबर को जब फॉर्म भरने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय से बाहर लिकले तो वहां कांग्रेसियों के द्वारा उन्हें घेर बदसलूकी की किया गया इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से झडप हो गई। उसी समय कांग्रेस के तरफ से जिला विधानसभा के तीनों प्रत्याशी भूपेश बघेल की अगुवाई में फॉर्म भरने जा रहे थे जिससे रोड पूरी तरह से जाम करके रखे हुए थे और वहीं पर सभा आयोजित की गई थी जिसके कारण से ऐसी स्थिति पैदा हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जैजैपुर भाजपा प्रत्याशी को दबाव पूर्व धमकी दिया गया जिससे भाजपा प्रत्याशी भयभीत है और पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है उनका कहना है कि आचार संहिता के बीच इस तरह से रोड को जाम करना रोड में सभाएं करना कानून के खिलाफ है फिर इन्हें आचार संहिता के बीच रोड को जाम करने और सभाएं करने की परमिशन किनके द्वारा प्राप्त हुआ यह सोचने वाली बात है इस बीच कुछ मीडिया कर्मी वहां पहुंचे जिससे वहां माहौल शांत हुआ नहीं तो पता नहीं आज सक्ती जिले में भाजपा और कांग्रेस के बीच कलेक्ट्रेट के सामने ही महाभारत चालू हो जाता है ऐसी स्थिति बन गई थी। इससे जिला प्रशासन पर स्वभाविक है आरोप लगना ऐसी स्थिति में निर्वाचन समिति को चाहिए कि सक्ती जिला प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव समिति से तुरंत ही ऐसे अधिकारियों का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाना चाहिए।