जीनियस ओलंपियाड में अराधिता ने जीता सिल्वर मेडल

Spread the love

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय जीनियस ओलंपियाड प्रतियोगिता में अराधिता आरविल्ली ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क में हुई साइंस की स्पर्धा में बायोपेस्टिसाइड एवं फर्टिलाइजर बनाकर देश का प्रतिनिधित्व किया। विश्व के 60 देशों से आए कुल 1634 प्रतिभागियों में अराधिता ने प्रतियोगिता में रजत पदक पर कब्जा किया। उन्होंने रासायनिक कीटनाशक के विकल्प के रूप में बायोपेस्टिसाईड (जैविक कीटनाशक) बनाया, जो पर्यावरण और किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प है। यह फसल की गुणवत्ता बढ़ाकर उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाता है। इनके शोध में यह पाया गया कि यह बाजार में उपलब्ध अन्य बायोपेस्टिसाइड की अपेक्षा उत्तम और सस्ता विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *