छाल थाने में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कार्यशाला आयोजित

Spread the love
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) । प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में चुनावी माहौल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर जिले के छाल थाने में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। सोमवार को छाल थाने में आयोजित कार्यक्रम में टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी के द्वारा स्टाफ व क्षेत्र के कोटवारों को चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि शांति पूर्वक चुनाव संपन्न करना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए हम सभी को स्थानीय हालातों पर पैनी नजर रखनी होगी। उन्होंने कोटवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले संदिग्ध गतिविधियों के बारे में थाना मुख्यालय को जानकारी देने की बात कही। टीआई ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में कोटवारों की अहम भूमिका होती है, इसलिए उनकी अतिरिक्त सतर्कता शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *