चुनाव आते-आते माथुर भी बदल सकते हैं : सीएम भूपेश

Spread the love

कार्यकर्ताओं से दूर डॉ. रमन कमांडो का घेरा कर रहे मजबूत

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को लेकर रहस्योद्घाटन किया कि चुनाव आते-आते प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी बदल सकते हैं। उन्होंने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर कटाक्ष किया कि वो कार्यकर्ताओं से दूर हो गए हैं। जनता से दूर तो पहले ही हो चुके थे। मीडिया से चर्चा में सीएम ने आगे कहा कि चुनाव आते आते बीजेपी के प्रदेश प्रभारी न बदल जाए, पहले डी पुरंदेश्वरीजी बदल दी गई थी। उन्होंने कहा कि ओम माथुर काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो भी कार्यकर्ताओं को एक नहीं कर पा रहे हैं। सीएम ने कहा कि डॉ. रमन कार्यकर्ताओं से दूर हो गए, जनता से दूर हो गए। पूर्व सीएम हैं पर सीएम से ज्यादा सुरक्षा है। लगातार उनके कमांडो का घेरा मजबूत होते जा रहा है। सीएम ने भाजपा के सोशल इंजीनियरिंग की कवायद पर कहा, भाजपा में लोग आ रहे हैं , यह बताने की कवायद है। उन्होंने कहा कि अनुज शर्मा तो पहले से ही उनके साथ था, जो लोग अभी बीजेपी में आए वो किसी पार्टी में तो नहीं थे। मैं जब बस्तर गया था तो पहले बोले प्रधानमंत्री आएंगे, फिर बोले अमित शाह आएंगे, अब आप बता रहे नड्डा आ रहे, चुनाव आ रहा है सब तो आएंगे ही, चार महीने घूमेंगे, अच्छा है। उन्होंने कहा कि जो हमने काम किया वो देखेंगे, केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे तो कर्नाटक का चुनाव लड़ा था क्या हश्र हुआ। भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की बारात निकालने पर सीएम ने कहा 15 बरसों की बहुत लंबी लिस्ट है कुछ छूट जाएगा तो हम जानकारी भाजपा को देंगे।
केंद्र सरकार डिजिटल अर्थिक सर्वेक्षण और जनगणना कराने जा रही है,इस सवाल के जवाब पर सीएम बघेल ने कहा कि इसका मतलब सरकार नही चाहती कि जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण न हो। 75 बरसों में हम जहां पहुंचे है उसमें हर वर्ग की जातियां हैं जो पिछ? गए हैंं,जब तक उनकी जातीय गणना नही होगी तब तक वो पिछड़े रहेंगे। अपर क्लास में भी बहुत सारे ऐसी जातियां है जो पिछड़ी हुई है। गणना ना होने से उसमे बदलाव नहीं आया है। जबतक आपके पास डाटा नहींं होगा तब तक कैसे उनको विकास से जोड़ा जा सकेगा। आवास को लेकर भाजपा ने खूब हल्ला किया उसके लिए हमने सर्वेक्षण कराया उसके बाद हमारे पास डाटा है, जब हम एक महीने में गणना कर सकते है तो केंद्र सरकार क्यो नही कर सकती, जब तक डाटा नहीं होगा तब तक कैसे सबको उनका हक मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *