चिराग-सात्विक सुपर-1000 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय
इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के पेयर को तीन गेम में हराया
जकार्ता। इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे इंडोनशिया ओपन में भारत के सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने इतिहास रच दिया। मेंस डबल्स जोड़ी सुपर-1000 रेटिंग वाले टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली जोड़ी बन गई है। सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया के कांग मिन और सियो सेउंग-जे को तीन गेम में 17-21, 21-19 और 21-18 से हराया। सबसे ज्यादा 13 हजार पॉइंट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक जीतने पर मिलते है। टोटल पॉइंट्स आधार पर वर्ल्ड रैंकिंग तय होती है। विनर के अलावा, फाइनलिस्ट, सेमीफइनलिस्ट से ले कर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शटलर्स को भी ग्रेड और पायदान के हिसाब से पॉइंट्स दिए जाते है।