चित्रकोट व तीरथगढ़ जलप्रपात पूरे शबाब पर, पर्यटकों का लगा तांता
जगदलपुर। बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश से चित्रकोट जलप्रपात पूरे शबाब पर है। जलप्रपात के 90 फीट की उंचाई से गिरते पानी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं। वहीं तीरथगढ़ जलप्रपात भी अपनी अलौकिक छटा बिखेर रहा है। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से 39 किमी की दूरी पर चित्रकोट जल प्रपात स्थित है। चित्रकोट जल प्रपात की खूबसूरती बारिश के दिनों में और बढ़ गई है। बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी पर स्थित चित्रकोट जल प्रपात बारिश के दिनों में अपनी अलौकिक छटा बिखेर रहा है। बारिश के दिनों में तीरथगढ़ जलप्रपात की खूबसूरती भी देखते ही बन रही है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित यह जलप्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस जलप्रपात में पानी सीढ़ीनुमा आकार में नीचे गिरता है। जो बेहद आकर्षण का केंद्र है। यही वजह है की अगस्त का महीना शुरू होते ही यहां पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ इन दोनो जलप्रपात में देखने को मिल रही है।