चार्जिंग के दौरान भीषण ब्लास्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के उड़े परखच्चे
कवर्धा। सिटी कोतवाली कवर्धा अंतर्गत गुरुवार की सुबह एक मकान में इलेक्ट्रानिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान हुए भीषण ब्लास्ट से जहां इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और उसके साथ खड़ी एक दूसरी मोटर सायकल जलकर खाक हो गई वहीं मकान में भी भीषण आग लग गई। अचानक सामने आई इस भीषण दुर्घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। बाद में घटना की जानकारी कवर्धा पुलिस तथा दमकल अमले को दी गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि अगर समय रहते आग पर कब नहीं पाया जाता तो आग भीषण रूप ले सकती थी प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय के ग्राम मजगांव रोड स्थित पार्षद भीषण कोसले के मकान में किराए से रहने वाले एक आरक्षक द्वारा अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को बिजली से चार्ज किया जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान अचानक स्कूटी में जोरदार ब्लास्ट हुआ और स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी में लगी आग ने बगल में खड़ी एक मोटर सायकल को भी अपनी चपेट में ले लिया और दोनों वाहनों में लगी इस भीषण आग से मकान भी धू-धूकर जलने लगा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और तत्काल घटना की जानकारी कवर्धा पुलिस तथा दमकल अमले को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा की अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बरहाल सूचना पककर तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लेने से लोगों ने राहत की सांस ली है।