घरघोडा में मसीही समुदाय द्वारा ख्रीस्त राजा का पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया

Spread the love

घरघोडा (गौरीशंकर गुप्ता ) । काथलिक आश्रम घरघोडा में आज ख्रीस्त राजा का पर्व बडे ही शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया सर्व प्रथम मुख्य अनुष्ठान दाता फादर अल्बिनुस टोप्पो के द्वारा मिस्सा पूजा कराया गया तत पश्चात पारिस कंपाउंड में ही एक छोटी जुलूस निकाली गई जिसमें बच्चियों द्वारा पवित्र सांकरामेट को जगह जगह आरती किया गया और साथ मे छोटे बच्चों द्वारा छोटी झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया आपको बता दें कि धार्मिक कैलेंडर के अनुसार साल के अंतिम यानी 34वें रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया जाता है। इसके बाद नया कैलेंडर वर्ष शुरू होता है।

ख्रीस्त राजा का पर्व पूरे विश्वभर में मनाते हैं धर्म से भटके हुए लोगों में ईश्वर के प्रति श्रद्धा विश्वास बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है ख्रीस्त राजा पर्व के मौके पर फादर अल्बिनुस टोप्पो ने मसीही समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीते थे। असहायों की मदद करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। यीशु मसीह अन्य राजाओं से अलग हैं। दुनिया के किसी क्षेत्र का नहीं बल्कि वे प्रेम व शांति का राजा है। वह हर प्राणियों में बसा है फादर अल्बिनुस ने बताया कि ख्रीस्त राजा का पर्व क्रिसमस से 40 दिन पहले मनाया जाता है। ख्रीस्त राजा का पर्व सर्वप्रथम सन 1925 में रोम में मनाया गया था इस दिन पूरी दुनिया के कैथोलिक मसीही ख्रीस्त राजा का पर्व मनाते हैं। इस पर्व को 1925 में पोप पीयूष 11वें ने रोम में आरंभ किया था। तब एकदलीय सत्ता हावी थी। उस व्यवस्था को समानता बनाये रखने के लिए यीशु ख्रीस्त को हमेशा के लिए मसीहियों के राजा बनाया गया। जिसको लेकर मसीही समुदाय द्वारा ख्रीस्त राजा का पर्व मनाते आ रही है उक्त कार्यक्रम के अंत मे सभी श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार कराया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *