घरघोड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का सफल आयोजन
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। विदित हो कि केंद्र सरकार की महती योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत घरघोड़ा ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त आयोजन का कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात 11 जनवरी को नगर पंचायत घरघोड़ा में स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया जहां अनेकों समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया, जहां पर उपस्थित जनसमुदाय के चेहरों पर समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर खुशी देखी गयी।
उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित नगर पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ अपने निर्धारित समयानुसार सुबह 09 से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया गया, जहां पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा उज्जला योजना के पंजीयन के साथ नल-जल योजना और स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेकों विषयों पर पात्र हितग्राहियों को समस्याओं के निराकरण से लाभ प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने तरह- तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्तिथ लोगों की खूब तालियां बटोरी, इससे बच्चों के बीच भारी उत्साह देखा गया और उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अन्य योजनाओं से लाभान्वित पात्र हितग्राही भी इस शिविर में केंद्र सरकार के इस अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए अपने-अपने शब्दों में उक्त योजना की सराहना के साथ-साथ सरकार की पूर्व में संचालित योजनाओं की भी तारीफ की। उक्त योजना के कार्यक्रम को सफल बनाने में नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं नगर पंचायत अध्यक्ष की विशेष भूमिका रही।