घरघोड़ा में प्रभु यीशु की जन्म जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता )। आपको बता दें कि घरघोड़ा के काथलिक आश्रम में ईश्ा माता नित्य सहायिका चर्च में 24 दिसंबर की रात्रि 10:30 बजे मसीही समुदाय के साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों के द्वारा मिलकर एक साथ पूजा अर्चना किया गया उक्त पूजा अर्चना में मसीह समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के प्रबुद्ध जनों की भी उपस्थिति काफी रही अन्य समुदाय के लोगों के द्वारा भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए उक्त पूजा अर्चना में शामिल हुए एव एक दूसरे को हाथ मिलाकर प्रभु यीशु की जन्म जयंती की बधाइयां दी सर्वप्रथम उक्त पूजा कार्यक्रम के मुख्य अनुष्ठान दाता फादर अलबिनुस टोप्पो के द्वारा पवित्र बाइबल की आरती देकर उक्त पूजा की शुरुआत करते हुए सभी के श्रद्धालुओं के ऊपर आशिष पानी का छिड़काव किया गया चर्च के अंदर में भव्य चरनी का निर्माण किया गया है जो सभी लोगो के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ था सभी श्रद्धालुओं के द्वारा बड़े ही भक्ति के साथ उक्त पूजा में शामिल हुए समस्त दीक्षा लिए श्रद्धालुओं को फादर के हाथों परम प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा के अंत में दिसंबर माह में जन्मे सभी बच्चों को बेदी के समक्ष बुलाकर सामूहिक रूप से 25 दिसंबर की यीशु मसीह की जन्म दिवस के उपलक्ष पर केक कटवा गई किसके पक्ष उपस्थित सभी बच्चों को बेदी के समक्ष मुख्य अनुष्ठान दाता फादर और अल्बिनुस टोप्पो द्वारा उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद प्रदान किये एवं पूजा के अंत मे सभी लोगो को बधाई देते हुए विदाई लिए। पूजा अर्चना के समाप्ति के पश्चात चढ़ावे मिले हुए मिठाइयों को एवं केक को काटकर सभी लोगों में वितरण किया गया पटाखे फोड़ कर खूब डांस किये ।