कुमारी सेलजा ने कहा – भूपेश बघेल का कोई तोड़ नहीं
सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाने पर बीजेपी पर तंज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया है। विजय बघेल भी दुर्ग संभाग से आते हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इसलिए इसे सियासी नजरिए से बघेल बनाम बघेल के तौर पर देखा जा रहा है। कहा ये जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल के सामने बीजेपी ने विजय बघेल को मोर्चे पर उतारा है। जिसको लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा का बयान सामाने आया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपने फैसले लेती है लेकिन सीएम भूपेश बघेल का कोई तोड़ नहीं है। कुमारी सेलजा आज रायपुर पहुंची और मौन प्रदर्शन में शामिल हुई। घोषणा पत्र समिति में बड़े चेहरों के ना होने पर सेलजा ने कहा कि ये उनका अपना अंदरूनी मामला है कि वे किसको,कहां और कैसे रखते हैं लेकिन लोगों के सामने बीजेपी के पास चेहरे दिखाने के लिए नहीं है। पुराने चेहरे थे 15 साल वाले आज उन सब को जनता ने नकार दिया है। आज बीजेपी के पास कोई अनुभवी लोग नहीं है।
मौन प्रदर्शन में शामिल हुई थी कुमारी सेलजा
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा बुधवार को कांग्रेस के मौन प्रदर्शन में राहुल गांधी के समर्थन में शामिल हुई। देशभर में कांग्रेस मौन प्रदर्शन किया और इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन गांधी मैदान में हुआ। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत, स्पीकर चरणदास महंत समेत कई नेता मुंह में ब्लैक मास्क लगाकर मौन धरने पर बैठे रहे।