कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की अंतिम सूची, कुल 22 सीटिंग MLA का टिकट कटा

Spread the love

रायपुर( न्यूज टर्मिनल)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की यह अंतिम सूची है। कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की ऐलान कर दिया है। इस सूची में 4 विधायकों का टिकट काटा गया है, जिसमें कसडोल, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा विधानसभा सीट शामिल है। रायपुर उत्तर की एक बची सीट पर विधायक कुलदीप जुनेजा को टिकट दिया गया है। धमतरी सीट के प्रबल दावेदार रहे गुरुमुख सिंह होरा को कांग्रेस ने किनारे लगा दिया है। उनकी जगह ओमकार साहू को उम्मीदवार बनाया गया है।

टिकट काटे जाने से कई विधायक नाराज

बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास वर्तमान में 71 विधायक हैं। कांग्रेस पार्टी ने सर्वे रिपोर्ट में कमजोर मिले विधायकों का टिकट काट दिया है। कांग्रेस ने इस बार मौजूदा 22 विधायकों का टिकट काटा है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। सिटिंग विधायकों की टिकट कटने का भारी विरोध भी हो रहा है। अंतागढ़ से कांग्रेस विधायक अनूप नाग निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं सरगुजा संभाग में कांग्रेस कुछ विधायकों के दूसरे दलों में शामिल होने की चर्चा है। कुल मिलाकर कांग्रेस द्वारा टिकट काटने का भारी विरोध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *