कलेक्टर के निर्देश पर घरघोड़ा में मतदाता जागरूक अभियान
घरघोड़ा। जिला कलेक्टर रायगढ़ के निर्देश पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (SVEEP) के तहत मतदाताओं के मध्य मतदान की प्रतिशत बढ़ाने जागरूकता व प्रतोत्साहन के उद्देश्य से स्वेच्छा शपथ पत्र का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमे शिक्षकों के साथ साथ छात्र छात्राओं के पालक वर्ग भी रुचि व उत्साहपूर्वक सहभागिता निभा रहे हैं।जिला कलेक्टर निर्वाचन विभाग रायगढ़ के सफल अभियान से लोगों के मध्य जागरूकता की भावना के साथ आने वाले दिनों में मतदान की प्रतिशत दर भी बढ़ेगी।
शिक्षकों ने भी इस अभियान को सफल बनाने पालकों , नव मतदाता से संपर्क स्थापित कर भारत गणतंत्र के सबसे बड़े महापर्व चुनाव प्रणाली को सफल में जुटे हुए हैं।शासकीय कन्या शाला के प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा एवं प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में पालकों को छात्रों को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की प्रेरणा देते हुए संकल्प पत्र भरवाया गया।