कपिलदेव ने कहा – छत्तीसगढ़ आकर लोगों का भरपूर प्यार मिला, अब क्रिकेट नहीं खेलता पर देखता जरूर हूं

Spread the love

हम आज से 20-40 साल पहले ट्रेवल करते थे तो उस समय ऐसा मॉल बहुत कम ही होता था लेकिन अब तो हर शहर में मॉल खुलने लग गए हैं। लोगों के फोटोग्राफ व ऑटोग्राफ को लेकर फिर कहा कि प्यार मोहब्बत में कोई तकलीफ नहीं लेकिन लोगों से जब बात नहीं होगी तो उनका ओपिनियन कैसे जान पाऊंगा,यदि मेरी धर्मपत्नी पूछ दी कि रायपुर गए थे,वहां क्या देखा-क्या सुना तो क्या जवाब दूंगा। आईपीएल को लेकर पूछे सवाल को वे टाल गए और कहा कि मैंने पहली बार किसी मॉल में क्रिकेट ग्राउंड देखा जहां पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, यह सोचा नहीं था कि मॉल के अंतिम माले पर क्रिकेट मैदान होगा। इससे पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिलदेव व मदनलाल ने रायपुर सिटी सेंटर शापिंग मॉल का शुभारंभ के पश्चात टाप फ्लोर पर बने क्रिकेट टर्फ का उद्घाटन किया। उनके चाहने वालों की काफी भीड़ इस बीच माल में जुट गई थी, कोई बैट पर आटोग्राफ ले रहे थे तो कोई टी शर्ट पर। इस बीच आडियंश से भी वे रूबरू हुए। सिटी सेंटर शापिंग मॉल के संचालक धमेन्द्र जैन ने छत्तीसगढ़वासियों की ओर से पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *