कन्या शाला घरघोड़ा में हिंदी दिवस पर स्लोगन पोस्टर निबंध भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
घरघोड़ा। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में ” हिंदी दिवस” के अवसर पर छात्राओं के शैक्षणिक विकास एवं पढ़ने लिखने सहित अन्य दक्षता उपलब्धि स्तर को प्राप्त करने के दृष्टिकोण से पोस्टर निबंध भाषण कविता पाठ का आयोजन हुआ।जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक विविध प्रतियोगिता में शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपनी सहभागिता निभायी। सर्वप्रथम माँ शारदे की सामूहिक वंदना की गई।छात्राओं ने भाग लेकर हिंदी विषय के प्रति अपने राष्ट्रीय सम्मान को अपने अपने भावनाओं में व्यक्त एवं प्रदर्शित किया।इस अवसर पर प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने हमारी राजभाषा हिंदी के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं व्याकरण संबंधी जानकारी दी। संकुल शैक्षिक समन्यवक ज्योति मैडम एवं शिक्षिका निवेदिता सिंह ठाकुर ने” हिंदी दिवस” को संबोधित करते हुए हमारी हिंदी भाषा को भाषाओं की जननी बताते हुए सर्वाधिक बोली पढ़ी लिखी जाने वाली भाषा के रूप में वर्णित किया। कार्यक्रम में सुश्री सुधा पंडा (व्याख्याता) ने हिंदी भाषा संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए बाल कविता संबंधी पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम का संचालन छात्राओं ने सामूहिक रूप से बेहतरीन प्रभावशाली ढंग से किया।हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरुष्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संयोजन करते हुए शिक्षक विजय पंडा ने कहा की राजभाषा का दर्जा प्राप्त हिंदी हमारी संस्कृति सामाजिक राष्ट्रिय भावना को व्यक्त करने का मूल आधार है एवं हिंदी हृदय की भाषा है।विश्व में सबसे सम्मानित भाषा के के रूप हिंदी लोगों की प्रिय भाषा है। कार्यक्रम का संचालन गरिमा नायक पूर्णिमा साहू अमीषा शर्मा खुशी चौहान दिव्या पैंकरा आँचल भोए ने किया।