कन्या शाला घरघोड़ा के नन्हे छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता हेतु उठाया कदम।
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों 17 नवंबर 2023 को विधानसभा का चुनाव होना है।जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग सहित जिला तहसील प्रशासन , कर्मचारी अधिकारी जागरूक मतदाता सामूहिक रूप से।प्रयासरत होकर अपने कर्तव्यों को निभाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वच्छ लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने हेतु सतत रूप से प्रयत्नशील रहे हैं।इसी क्रम में घरघोड़ा विकासखंड के तहसील मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा के नन्हे छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ मतदान के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए रंगोली के माध्यम से प्रत्येक मतदाता को 17नवंबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु प्रतिकात्मक संदेश दे कर अपनी भूमिका निभाई जो अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणादायी साबित हो सकेगी।छात्राओं ने अपने पालकों को आवश्यक रूप से मतदान करने का अनुरोध भी किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम संस्था के शिक्षकों छात्राओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए एक संदेश देते हुए व संबोधन वाचन किया।प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए शिक्षा के मुख्य मार्ग पर चलते हुए देश हित में राष्ट्रीय कार्य में सहभागिता की बात कही। विद्यालय की पुरुषकृत शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ज्योति मैडम निवेदिता सिंह ठाकुर ने भी लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाया व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।शिक्षक विजय पंडा ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए विद्यालयीन मंच में छात्राओं को मजबूत लोकतंत्र हेतु मतदान में मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने हेतु छात्राओं के माध्यम से अनुरोध किया। मतदान में अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने की प्रत्याशा में स्कूली छात्राओं का यह कदम सराहनीय है।