उमेश लहरे बने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लॉक इकाई घरघोड़ा के नवनियुक्त अध्यक्ष
उमेश लहरे के अध्यक्ष बनने से सामाजिक गतिविधियों में आयेगी तेजी
घरघोड़ा । अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज घरघोड़ा का नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है एक लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मांग किया जा रहा था कि नई कार्यकारिणी का गठन करने की आवश्यकता है और नई कार्यकारिणी का गठन होने से सतनामी समाज के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष ब्याप्त है प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री बी आर खडबंधे का कार्यकाल लगातार 11 वर्षो का रहा है चूंकि नई कार्यकारिणी का गठन प्रत्येक 3 वर्ष में होना सुनिश्चित किया गया है परंतु श्री बी आर खड़बंधे के अध्यक्षता से सभी संतुष्ट थे जिसके कारण वे एक लंबे समय तक घरघोड़ा सतनामी समाज के प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे चूंकि खड़बंधे सर एक शासकीय नौकरी में रहे है और लंबे समय से ही बच्चों को शिक्षा और सतनामी समाज को दीक्षा देने में कभी पीछे नही हटे पिछले साल ही रिटायर हुये है ऐसे में उनको आराम करने की भी आवश्यकता को देखते हुए संगठन ने एक युवा सोच और ऊर्जावान कार्यकर्ता श्री उमेश लहरे को अपनी अध्यक्षता की मुहर लगाई है पुर्व अध्यक्ष श्री बी आर खड़बंधे के द्वारा फरवरी 2023 में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज इकाई घरघोड़ा के समस्त कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा किए थे 5 माह के एक लंबे समय के अंतराल के बाद सतनामी समाज इकाई ब्लॉक घरघोड़ा के सतनाम बंधुओं द्वारा बैठक किया गया जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का अध्यक्ष श्री उमेश लहरे को बनाया गया है उमेश लहरे को अध्यक्ष की ताजपोशी से घरघोड़ा शहर के साथ साथ ग्रमीणों में भी खुशी की लहर दौड़ गई द्य घरघोड़ा क्षेत्र के सतनामी समाज के बंधुओं द्वारा ब्यक्तिगत रूप से , भेंट मुलाकात कर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व फोन के माध्यम से लगातार उमेश लहरे को बधाइयां दे रहे है आपको बता दें कि पूर्व अध्यक्ष श्री बी आर खड़बंधे के द्वारा 2012 से लगातार प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज घरघोड़ा की बागडोर संभाले हुए थे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का पंजीयन 2012 में हुआ था तब से अभी तक 11 साल के एक लंबे कार्यकाल के दौरान प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज में बदलाव करते हुए सतनामी समाज घरघोड़ा के एक जमीनी कार्यकर्ता , हमेशा तन-मन-धन से समर्पित उमेश लहरे को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज इकाई ब्लॉक घरघोड़ा की बागडोर सौंपी गई है उमेश लहरे एक बहुत ही कुशल नेतृत्व व मिलनसार, मृदुभाषि एवं जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं उनके अध्यक्ष बनने से घरघोड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है एवं साथ में सभी घरघोड़ा क्षेत्र वासियो का समर्थन व सहयोग मिल रहा है द्य पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की बात करें तो श्री बी आर खड़बंधे का तो उनका 11 वर्षो का लंबा कार्यकाल भी बहुत ही अच्छा रहा है उनके द्वारा सतनामी समाज को आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है गुरु घासीदास बाबा जी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारधारा को गांव गांव तक पहुंचाने में श्री बी आर खड़बंधे सर का बहुत बड़ा योगदान रहा है यूं तो घरघोड़ा सतनामी समाज संगठन की नींव स्वर्गीय राम कुमार चौहान , स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद लहरे , स्वर्गीय लखन लहरे की भूमिका सर्वोपरि रही है चूंकि सतनामी समाज को शुरवात से लेकर अभी तक की प्रमुख भूमिका की बात करें तो श्री गंगाधर लहरे, श्री गोविंद जोल्हे , श्री बोधीराम बंशे , श्री दुकालू जोल्हे , श्री ईश्वर लहरे ,श्री रोहित लहरे , श्री ब्रिज लाल बर्मन का मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा है जिसके कारण आज सतनामी समाज घरघोड़ा आज एक नई शिखर तक पहुंची है घरघोड़ा सतनामी समाज की नई कार्यकारिणी में बी आर खड़बंधे सर, श्री दुकालू राम जोल्हे , श्री गंगाधर लहरें (अधिवक्ता), श्री गोविंद जोल्हे, श्री बोधिराम बंशे, श्री सुनील जोल्हे, श्री इंद्रपाल खूंटे ,श्री हीरा कुर्रे, श्री केशव जोल्हे को संरक्षक बनाया गया है घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष श्री उमेश लहरे को बनाया गया है , उपाध्यक्ष श्री संजय बंजारे , श्री अकबर कुर्रे , श्री पिंगल बघेल , श्री जगत खांडे को बनाया गया है श्री रामनाथ टंडन को महासचिव , श्री गुलाब भास्कर को कोषाध्यक्ष व श्री बाबूलाल लहरे , श्री जगदीश बंशे को मंत्री बनाया गया है उक्त बैठक में मुख्य रूप से श्री गंगाधर लहरे (अधिवक्ता), भूतपूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद जोल्हे एवं श्री सुनील जोल्हे ,श्री गुलाब भाष्कर , श्री ब्रिज लाल बर्मन ,श्री संजय बंजारे , श्री रामनाथ टंडन , श्री इंद्रपाल खूंटे ,श्री अकबर कुर्रे ,श्री मनोहर बघेल , श्री बसंत रात्रे , श्री जगतराम खांडे , श्री पिंगल बघेल ,श्री अमृत खांडे ,श्री प्रकाश कुर्रे , संजू कुमार डोंडे , श्री राजेंद्र जोल्हे , श्री प्रताप जोल्हे , श्री प्रकाश बंजारे , श्री सौरभ लहरें , मैगी लहरे , आकाश कुमार लहरे , जयकिशन कुमार लहरे , सुमित कुमार खूंटे , दिवाकर लहरे एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।