कई आदिवासी समुदायों को अजजा सूची में शामिल करने वाला विधेयक संसद में हुआ पारित
राधेश्याम राठिया ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ के कई समुदायों को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने वाला विधेयक संसद में पारित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धरमजयगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय आदिवासी नेता राधेश्याम राठिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छग के आदिवासी समुदायों को अजजा सूची में शामिल कर उन्हें बहुत बड़ी सौगात देने का कार्य किया है। बीते 25 जुलाई को ‘संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक, 2022’ पर संसद के दोनों सदनों पर चर्चा हुई। फिर विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
भाजपा आदिवासी नेता राधेश्याम राठिया ने आगे बताते हुए कहा कि इस विधेयक के पारित होने से छग के कई आदिवासी समुदायों धनुहार, धनुवार, किसान, सौंरा, साओंरा और बिंझिया समुदायों को अनुसूचित जनजाति की कैटगरी में शामिल करने का प्रावधान है, इसके अलावा इसमें भुइन्या, भुइयां और भुयान समुदायों को भरिया भूमिया समुदाय का ही हिस्सा माने जाने का प्रावधान किया गया है, भरिया भूमिया समुदाय पहले से ही अजजा सूची में शामिल है। भाजपा आदिवासी राठिया नेता जी यह भी कहा कि ‘संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक, 2022’ छत्तीसगढ़ की जनजातियों के हित में है और मोदी सरकार इस बात को मानती है कि आदिवासी समुदायों का विकास सीधे तौर पर देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक प्रगति से जुड़ा है।