अवैध फटाखा बेचने वालों पर लैलूंगा पुलिस ने की कार्रवाई, दो किराना दुकान पर रेड कर विस्फोटक अधिनियम में हुई जब्ती

Spread the love

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। मामला लैलूंगा थाने का है। विदित हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी तारतम्य में 2 नवंबर को क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में लैलूंगा-रायगढ़ रोड़ में कन्हैया अग्रवाल द्वारा एवं ग्राम झागरपुर में कमलेश अग्रवाल द्वारा के किराना दुकान में अवैध रूप से फटाखा रखकर बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई की गई।

दोनों व्यक्ति – कन्हैया अग्रवाल  46 साल निवासी लैलूंगा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ एवं कमलेश कुमार अग्रवाल 42 साल निवासी ग्राम झगरपुर थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को लैलूंगा पुलिस स्टाफ द्वारा फटाका रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया, जो वैद्य दस्तावेज पेश करने में असफल रहे। दोनों व्यक्तियों के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखा जब्त कर थाना लैलूंगा में विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है । कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक परमेश्वर पैकरा, आरक्षक हेलारूस तिर्की व राजू तिग्गा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *