अमित शाह कल सहारा रिफंड पोर्टल करेंगे लॉन्च, इसके जरिए लौटाए जाएंगे इन्वेस्टर्स के पैसे
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 18 जुलाई को सुबह 11:00 बजे ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च करेंगे। इस पोर्टल के जरिए सहारा के उन निवेशकों के पैसे वापस दिए जाएंगे। जिनके इन्वेस्टमेंट की मेच्योरिटी हो चुकी है। किस तरह से निवेशकों को उनके पैसे वापस लौटाए जाएंगे, इस बारे में इस पोर्टल पर पूरी जानकारी होगी। यह पोर्टल सहारा इंडिया के उन करोड़ों इन्वेस्टर्स के पैसों की पूरी वापसी सुनिश्चित करेगा, जो सालों से पैसों की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। दरअसल, देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं। लोग अपने निवेश की रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।