हरमनप्रीत पर दो मैचों का प्रतिबंध, आउट होने पर स्टंप पर उतारा था गुस्सा

Spread the love

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उनके अभद्र व्यवहार के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया। हरमनप्रीत को यह सजा पिछले सप्ताह ढाका में उनके अभद्र व्यवहार के लिए दी गई। उन्होंने पगबाधा आउट करार दिए जाने के बाद स्टंप पर अपना गुस्सा उतारा और फिर उसके बाद सार्वजनिक रूप से मैच अधिकारियों की आलोचना की। आईसीसी ने बयान में कहा,‘‘ हरमनप्रीत कौर को आईसीसी आचार संहिता के दो उल्लंघनों के लिए अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबित कर दिया गया है।’’ इस निलंबन के कारण हरमनप्रीत सितंबर अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों में पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *