श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : घरघोड़ा में 22 को होगा भव्य आयोजन, नगर वासियों को घर-घर जाकर दिया जा रहा है नेवता
मंदिरों और घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली की तरह मनाने की चल रही तैयारी
घरघोड़ा( गौरीशंकरगुप्ता)। 7 दिसंबर को घरघोड़ा नगर में श्री राम मंदिर अयोध्या धाम से अभिमंत्रित अक्षत कलश का आगमन घरघोड़ा नगर में हुआ था जिसे श्री राम भक्तों द्वारा भव्य स्वागत एवं पूजा अर्चना कर घरघोडा के गायत्री शक्ति पीठ में स्थापित किया गया था। तत्पश्चात इस अभियान के अगले चरण में घरघोड़ा विकासखंड के सभी गाँवो में अक्षत कलश वितरण किया गया था 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम मंदिर का उदघाटन व प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसकी तैयारी को लेकर आज घरघोडा नगर के महिलाओं द्वारा घर घर जाकर अयोध्या में निर्मित श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज घरघोड़ा के मां बैगिन डोकरी मंदिर ब्लॉक कालोनी से नेवता का शुरुवात किया गया । जिसमें महिलाओं द्वारा गाजे बाजे के साथ घर घर जाकर नेवता दिया जा रहा है साथ मे घरघोड़ा नगर के समस्त हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिरों की सजावट करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है आपको बताना चाहेंगे कि 22 जनवरी को घरघोड़ा के समस्त मंदिरों में व घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली की तरह इस कार्यक्रम को मनाने की तैयारी चल रही है।