श्रीलंका एशिया कप फाइनल में, 17 को भारत से मुकाबला

Spread the love

आखिरी बॉल पर 2 रन बनाकर पाकिस्तान को हराया

कोलंबो। रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया। श्रीलंका रविवार को भारत से फाइनल मुकबले में भिड़ेगा। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने शानदार 91 रन बनाए। डकवर्थ लुईस मैथड के तहत श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य िमला था, िजसे आठ विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने 252 रन िलए। इससे पहले पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर चार चरण के वर्षा से प्रभावित मुकाबले में गुरुवार को यहां सात विकेट पर 252 रन बनाए। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया। मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिससे के कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई। श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला।

रिजवान ने 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा। शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *