शिवाजी स्कूल की अभिनव पहल : पैरेंट्स को मतदान करने दिलाया संकल्प

Spread the love

रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। आगामी विधानसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा मतदान के लिए जनजागरण के तहत छत्रपति शिवाजी स्कूल की शाखाओं में एक अभिनव पहल की गई। शनिवार 14 अक्टूबर को स्कूल की पुरानी बस्ती और प्रोफेसर कालोनी शाखा में नियमित पेरेंट्स मीटिंग थी। यह मीटिंग मतदाता जनजागरण अभियान के लिए संकल्पित की गई । इस अवसर पर विशेष रूप से समाजसेवी डॉ.राकेश गुप्ता मौजूद रहे ।

इसमें आने वाले सभी अभिभावकों को संकल्प दिलाया गया कि वे स्वयं सपरिवार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करेंगे। साथ ही अपने रिश्तेदारों, पारिवारिक मित्रों, पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा संकल्प पत्र भी अभिभावकों को प्रदान किया गया। डॉ. राकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शहरी क्षेत्रों में अभी भी मतदान करने वालों की संख्या में वृद्धि आवश्यक है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल संचालक मुकेश शाह, प्राचार्या नफीसा रंगवाला व रशीदा फज़ली, मौली चटर्जी, निर्मला बिसेन, पार्वती देवांगन ने भी अभिभावकों को संकल्प दिलाया। करीब 14 सौ अभिभावकों ने पैरेंट्स मीटिंग में शामिल होकर मतदान का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *