विभिन्न ग्राम पंचायतो में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के किया 2.करोड़ 77 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण

Spread the love

रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माठ और बरौडा मे शासकीय माध्यमिक स्कूल से हाई स्कूल में उन्नयन किया साथ ही सीसी रोड निर्माण 5 लाख रुपए, गौठान मे शेड निर्माण 5 लाख का भूमिपूजन किया और ग्राम पंचायत कनकी मे भव्य स्वागत द्वार,शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल दो अतिरिक्त 7.63 लाख कक्ष,स्कूल परिसर में सार्वजनिक शौचालय 5 लाख,पम्प हॉउस 2 लाख लोकार्पण किया और सीसी रोड 13 लाख और नाली निर्माण 4 लाख का विधिवत ग्राम पंचायत छपोरा महिला भवन 17 लाख, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण 1 करोड़ 3 लाख,गौठान में विकास कार्य 20 लाख प्राथना शेड 12 लाख रुपये,स्ट्रीट लाइट 5 लाख,सी सी रोड 15.60 लाख,विप्र समाज भवन 5 लाख,सतनाम भवन 3 लाख,धान चबूतरा निर्माण 20 लाख रुपये,सी सी रोड 26 लाख रुपये सहित अन्य विकास का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा माध्यमिक स्कूलों के उन्नयन होने से निश्चित ही यहा के विद्यार्थियों को लाभ होगा जो अन्य जगहों पर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते थे या शिक्षा से वंचित रह जाते थे वह अब शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे साथ ही महिला भवन बनने से महिलाओं का आर्थिक सामाजिक रूप से विकास होगा और इस प्रकार की भवन के बनने से यहां पर इन्हें रोजगार सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाएं लाभान्वित होगी और हमारी सरकार के सरकार की द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगों को कभी अग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे थे।

आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर उन्हें शिक्षा का लाभ दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि कांग्रेस जन और भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed