विकसित भारत संकल्प यात्रा : हितग्राहियों को बी-वन खसरा वितरित,कार्यक्रम में शामिल हुए कांकेर विधायक नेताम
उत्तर बस्तर कांकेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जिले के कांकेर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक नेताम ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ हर वर्ग के व्यक्तियों तक पहुंचे, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थिति ग्रामीणजनों से विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। साथ सभी ग्रामवासियों को विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम पंचायत चिल्हाटी एवं कोरर में आयोजित शिविर में निःशुल्क बी-वन खसरा का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम दबेना, डोमपदर, बेलोंडी, नारा, तुमसनार, भिरौद, भिलाई, ऐसेबेड़ा एवं गोविन्दपुर में भी विकसित भारत यात्रा का आयोजन हुआ।