लैलूंगा पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न पर की जा रही कार्यवाही
घरघोड़ा ( गौरीशंकर गुप्ता)। नगर की सड़कों पर चल रही गाड़ियों में प्रेशर हॉर्न के उपयोग को लेकर लैलूंगा पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। सरकार की ओर से प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं और धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसको लेकर लैलूंगा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए गाड़ियों में प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर पूर्णरूप से रोक लगाने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि आबादी वाले स्थानों पर वाहन चालक धड़ल्ले से प्रेशर हॉर्न का उपयोग करते हुए दिखाई देते हैं।
जिन लोगों के घर सड़क के किनारे हैं उन्हें ध्वनि प्रदूषण की वजह से काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। कई दोपहिया वाहन चालक भी इलाके में प्रेशर हार्न का इस्तेमाल करते हुए पाये जाते हैं जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और पैदल चलने वाले राहगीर कई बार प्रेशर हॉर्न के प्रयोग से डर जाते हैं। इलाके में चलने वाले ट्रकों में भी प्रेशर हॉर्न बजाने के चलते ध्वनि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। उक्त समस्याओं से आमजन को निजात दिलाने लैलूंगा पुलिस के इस पहल को काफी सराहा जा रहा है।