राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग : बालक वर्ग में रायपुर और बालिका में बसंतपुर ने जीता खिताब

Spread the love

राजनांदगांव। राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग का समापन बेहद रोमांचक दो मुकाबलों के साथ हुआ। खिताब बालक वर्ग में रायपुर और बालिका वर्ग में बसंतपुर ने अपने नाम किया। शनिवार को इस स्‍पर्धा में दोनों ही वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। दिलचस्‍प रहा कि इन दोनों ही मुकाबलों में जीतने वाली दोनों टीम और उपविजेता रही दोनों टीम ने एक बराबर ही गोल किए। रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीमों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। खिताबी भिड़ंत शनिवार की दोपहर शुरू हुई। इस मौके पर मुख्‍य अतिथि सांसद संतोष पांडे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष विक्रांत सिंह थे। जबकि छग कबड्डी संघ अध्‍यक्ष अशोक चौधरी, भाजपा प्रदेश ओबीसी प्रकोष्‍ठ के भरत वर्मा, जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्‍यक्ष मोनू बहादुर सिंह, छग हॉकी एसोसिएशन अध्‍यक्ष फिरोज अंसारी और अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे कार्यक्रम में अध्‍यक्षता की भूमिका में रहे।

मैच का रोमांच

राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में पहला मैच बालिका वर्ग में हॉकी जमातपारा बनाम हॉकी बसंतपुर के बीच खेला गया। दोनों ही टीम की किशोरी खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया। रोमांचक मोड़ पर बसंतपुर की टीम ने एक गोल की बढ़त बना ली और इसी गोल ने उन्‍हें जीत दिलाई। इस मुकाबले में स्‍कोर 6-5 रहा। जमातपारा इस टूर्नामेंट में बालिका वर्ग से उपविजेता रही। बालक वर्ग में भी फाइनल का मुकाबला टक्‍कर का रहा। यह मैच हॉकी दीवानपारा और हॉकी रायपुर के बीच खेला गया। रायपुर की भारी पड़ती टीम से दीवानपारा ने आखिरी तक संघर्ष किया। यह मुकाबला भी 6-5 के स्‍कोर पर खत्‍म हुआ और रायपुर विजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *