मैक के विद्यार्थियों ने किया पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर के बी एस सी के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने स्कूल ऑफ स्टडीज, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में एक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया था। जिसमे बीएससी के सभी विद्यार्थी शामिल थे। कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने एप्लाइड फिजिक्स, सॉलिड स्टेट फिजिक्स, एस्ट्रो फिजिक्स और नैनोमटेरियल साइंसेज की प्रयोगशालाओं का दौरा किया। उन्होंने भौतिक विज्ञान में अनुसंधान की विभिन्न तकनीकों और उपकरणों जैसे एक्स-रे डिफ्रेक्टोमीटर, हॉट प्रेस मशीन और आदि के बारे में सीखा। डॉ. एन.के. चक्रधारी (प्रोफेसर, एस्ट्रोफिजिक्स) ने स्नातक छात्रों को टेलिस्कोप के संचालन का प्रदर्शन किया।

वे उसके चित्रण से मंत्रमुग्ध और प्रेरित हुए। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रुझान बढ़ाना था। अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा के मार्गदर्शन और समर्थन में सुश्री ऋषि दीवान पांडे (एचओडी कंप्यूटर साइंस) और सुश्री मोनिका एस बागे (सहायक प्रोफेसर, भौतिकी) द्वारा छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed