मूणत ने कहा – अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के साथ होगी पश्चिम की तरक्की
रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। श्री मूणत का कहना है, पश्चिम विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध एक गंभीर मुद्दा है, जिसके निराकरण में प्रदेश की कांग्रेस सरकार शून्य साबित हुई है। कांग्रेस के नेता तो अपराध नियंत्रण के बजाय उसे शह देने वाले बन बैठे हैं। ऐसे में प्रदेश की माताओं-बहनों की बड़ी चिंता बढ़ते अपराध को लेकर है और आज मैं जनता के बीच खड़े होकर अपनी बहनों से ये वादा करता हूं कि पश्चिम में विधानसभा में अपराध का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। मैं अपराधियों को इस जनता दरबार से पुनः चेतावनी देता हूं कि अपना ठिकाना और धंधा बदल लें अन्यथा जेल ही उनका ठिकाना होगी। राजेश मूणत अपने पश्चिम के जनता परिवार से ये वादा करता है कि हम पश्चिम को अपराध मुक्त बनाएंगे। अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। पश्चिम की जनता भयमुक्त वातावरण में रहेगी। हमारा भी बुलडोजर अब तैयार है। अगर किसी भी रंगदार या गुंडे-बदमाश ने पश्चिम विधानसभा में आतंक फैलाने का प्रयास किया तो उन्हें वर्तमान की तरह संरक्षण नहीं वरन जेल की यात्रा करनी होगी और बुलडोजर का भी सामना करना पड़ सकता है।