माथुर ने कहा -डर के कारण कांग्रेस कर रही फेरबदल

Spread the love

रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुरचार दिन के दौरे पर दोपहर रायपुर पहुंचे। वे कल शनिवार को भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद सोमवार को केन्द्रीय मंत्री, और चुनाव सहप्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ चुनाव समिति की बैठक करेंगे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब भय पैदा होता है… तभी फेरबदल किया जाता है। साथ ही कहा कि, जिस तरह से भाजपा के कार्यक्रम सफल हो रहे हैं। जनता तक हम पहुंच रहे हैं, उसी तरह आगे भी हमारे कार्यक्रम होते रहेंगे। यही वजह है कि, कांग्रेस में डर पैदा हो गया है, इसलिए आगे भी फेरबदल होते रहेंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, चुनाव से पहले एक-एक कार्यकर्ताओं से फेस टू फेस मुलाकात करूंगा। आज घोषणा पत्र समिति के प्रमुख लोगों से चर्चा करूंगा और कल घोषणा पत्र समिति की बैठक लेने वाला हूं। संगठन की प्रक्रियाओं के तहत लगातार मेरा दौरा छत्तीसगढ़ में रहेगा। कांग्रेस में चुनाव के 4 महीने पहले मंत्रियों को बदलने को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है। इसलिए आखिरी वक्त पर जनता को दिखाने के लिए ऐसा खेल खेला जा रहा है। लेकिन जनता इनकी चालों को समझ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed