मांगलिक कार्य थमी, 15 जनवरी तक खरमास
16 जनवरी से फिर शुरू होंगे वैवाहिक मुहूर्त
रायपुर। देवउठनी एकादशी से प्रारंभ हुए वैवाहिक मुहूर्ताें में मांगलिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहा। साल का अखिरी मुहूर्त 15 दिसंबर था। इसके साथ ही खरमास लगने से इसे मानने वाले इन दिनों मांगलिक आयोजन नहीं करते। नए साल के साथ ही खरमास के समापन होने के पश्चात 16 जनवरी से पुन: मांगलिक आयोजनों की श्रृंखला बनेगी। ज्ञात हो कि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर्व के साथ ही मांगलिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। लगातार वैवाहिक मुहूर्त के चलते शादी-पार्टी का वातावरण अंचल में बना हुआ है। लोगों में व्यस्तता बनी हुई है। दिसंबर माह में लगातार वैवाहिक मुहूर्त के बाद 16 दिसंबर से खरमास लग रहा है। इस माह को मानने वाले इस दौरान वैवाहिक आयोजन नहीं करते। लिहाजा 15 दिसंबर तक ही वैवाहिक मुहूर्त रहा।
शुरू हुआ खरमास
बताया गया कि सूर्यदेव जब गुरू की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो खरमास लगता है। फिर एक माह बाद जब मकर राशि में सूर्यदेव आते हैं, तब खरमास का समापन होता है। दिसंबर माह में 16 तारीख से खरमास प्रारंभ हो रहा है, जो 15 जनवरी तक चलेगा। बहरहाल अब वैवाहिक मुहूर्ताें के लिए लगभग माहभर का इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच 15 दिसंबर को अंचल में बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होंगे, जिसे लेकर लोगों में उत्साह एवं व्यस्तता का माहौल है। बाजार में भी लोग वैवाहिक आयोजन हेतु खरीदी करने के लिए पहुंचते रहे।