महिला टीम को 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण, ईशा को रजत

Hangzhou: (R-L) Gold medallist Indian shooters Esha Singh, Rhythm Sangwan and Manu Bhaker pose for photos during the presentation ceremony of women's 25m pistol rapid team event at the 19th Asian Games, in Hangzhou, China, Wednesday, Sept. 27, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI09_27_2023_000168B)

Spread the love

हांगझोउ। महिला 25 मीटर पिस्टल में मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ टीम स्पर्धा में शीर्ष पर रही। चीन की टीम ने 1756 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 1742 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। मनु ने क्वालीफिकेशन में कुल 590 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। ईशा 586 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची। ईशा ने 25 मीटर रेंज में 34 अंक के साथ रजत पदक जीता। चीन की रुइ ल्यू ने खेलों के रिकॉर्ड 38 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया की जिन येंग 29 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं। ल्यू ने स्वर्ण पदक जीतने के दौरान भारत की राही सरनोबत के 34 अंक के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *