महन्त रामसुन्दर दास बोले- सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं
एक तरफ सेठ है तो दूसरी तरफ संत
रायपुर (न्यूज़ टर्मिनल)। जब मैं मठ मंदिर में रहता हूं तब भगवान रघुनाथ जी, बालाजी और हनुमान जी की सेवा में तल्लीन रहता हूं लेकिन मठ मंदिर के चार दिवारी से निकल करके जनता जनार्दन की सेवा में अपने आप को समर्पित कर देता हूं। यह बातें रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने जनसंपर्क के दौरान अभिव्यक्त की उन्होंने कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है सेवा ही हमारा कर्म है ।हम मठ मंदिर में रहकर लोगों की सेवा ही तो करते हैं। पामगढ़ एवं जैजैपुर में दो बार मैंने विधायक के रूप में जनता जनार्दन की सेवा की है, मुझे उत्कृष्ट विधायक के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। लोगों को महापौर एजाज ढेबर ने संबोधित करते हुए कहा कि- महाराज जी जैसे स्वच्छ छवि के व्यक्ति को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है एक ओर सेठ है और दूसरी ओर संत निर्णय आपको करना है।
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि- महन्त रामसुन्दर दास जी वे शख्सियत हैं जिनसे मिलने के लिए देश के अनेक राज्यों के लोग उनसे समय की याचना करते हैं, आज वे ही हमारे बीच में हमें दर्शन देने के लिए उपस्थित हुए हैं, यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में कन्हैया अग्रवाल, अजय तिवारी,दाऊ महेंद्र अग्रवाल, पार्षद जितेंद्र अग्रवाल,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता शर्मा, प्रशांत ठेंगड़ी,सचिन शर्मा, सतनाम सिंह पनाग , अनिल तिवारी, सत्यनारायण नायक, अनिल बरोड़िया, बन्शी कन्नौजे, भूपत महोबिया ,लालू गोस्वामी सहित कांग्रेस के प्रांतीय एवं जिला कांग्रेस कमेटी के नेता तथा प्रत्येक ब्लॉक के अध्यक्ष, पार्षद, छाया पार्षद, बूथ अध्यक्ष ,एनएसयूआई, सेवादल,महिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गण निरंतर साथ चल रहे हैं। इनकी अलग-अलग बैठकर भी निरंतर आयोजित हो रही है तथा रायपुर दक्षिण विधानसभा विजय की नीति पर सभी लोग कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ता बेहद खुश हैं वे आने वाले निकट भविष्य में अपने बीच एक मजबूत मंत्री को प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं।