मधुमक्खियों के झुंड ने बाधित की शहर सहित 24 गांव की पेयजल सप्लाई
मधुमक्खी डंक से पीड़ित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के दो ऑपरेटर
मोहला। कभी विद्युत विभाग के लो-वोल्टेज के चलते तो कभी तकनीकी खराबी के कारण शिवनाथ नदी से अंबागढ़ चौकी नगर सहित 24 गांवों को दी जाने वाली आर्सेनिक समूह जलप्रपात योजना ठप पड़ रही है। मधुमक्खियों के कोहराम के चलते सोमवार को नगर सहित दो दर्जन गांव में पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई है। शिवनाथ स्थित मुख्य स्रोत से रोजाना की तरह पानी सप्लाई के दौरान पीएचई के दो ऑपरेटर मधुमक्खी के तड़पा देने वाली डंक से घायल हो गए। जिसके चलते विभिन्न गांव में पानी सप्लाई नहीं हो सकी। उल्लेखनीय की अंबागढ़ चौकी नगर स्थित शिवनाथ नदी से नगर सहित 24 गांव को आर्सेनिक समूह जलप्रदाय योजना संचालित है। शिवनाथ नदी में स्थापित समूह नल जल योजना के मुख्य स्रोत पर मधुमक्खियों का झुंड मंडरा रहा है। जिसके चलते लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 24 गांव में पानी सप्लाई करने में दर्द का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे ऑपरेटर शिवलाल यादव सप्लाई शुरू करने मुख्य स्रोत पर पहुंचे। इस दौरान मधुमक्खियाें के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में घायल ऑपरेटर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। रात को अंधेरे में फिर से गांव-गांव में स्थापित टंकियों को भरने का प्रयास किया गया। उस वक्त पुनः मधुमक्खियां ने ऑपरेटर रंजीत रावटे के ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गया। उक्त तमाम घटनाक्रम के बीच आज संपूर्ण गांव में पानी की सप्लाई बाधित रही।
झुंड को छेड़ने के चक्कर में हुई आक्रामक मधुमक्खियां
शिवनाथ स्थित मुख्य स्रोत में मधुमक्खियां अपना छाता का निर्माण कर रही है, जिन्हें कुछ लोगों के द्वारा छेड़ा गया। जिसके बाद मधुमक्खियां आक्रामक हो गई है और उसका खामियाजा 24 गांव को भुगतना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो ऑपरेटर मधु डंक से घायल भी हो गए।
इन गांवों में संकट
आर्सेनिक समूह जल प्रदाय योजना के तहत नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी, आर्सेनिक पीड़ित गांव कौड़ीकसा, मुरेटीटोला, भगवानटोला, अरजकुंड, बिहरीकला, बिहरीखुर्द, पांगरी, आतरगांव, हाथीकन्हार, सोनसायटोला, कावडूटोला, मांगाटोला, केसला, सांगली, तेलीटोला, कोटरा, बांधाबाजार, ढाढुटोला, जोरातराई, थैलीटोला, जादूटोला, केकतीटोला, भनसुला गांवों में मधुमक्खियों के कोहराम के चलते आज पानी सप्लाई बंद रहा।