सीएम भूपेश ने किया पलटवार, कहा- साव अपने घर से करें बुलडोजर की शुरुआत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर शुरू हुई सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार नेताओं के बड़े बयान इस मामले में सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साव के बुलडोजर वाले बयान पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि बहुत अच्छी बात अरुण साहू ने कही है, क्योंकि रमन सिंह ने खुद ये स्वीकार किया है कि 1 साल कमीशनखोरी बंद कर दो और उसके बाद 30 साल करो। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी बंद नहीं की और सत्ता से चले गए, 15 सालों की सरकार 15 सीटों में सिमट गई।
अरुण साव इसकी शुरुआत पहले अपने घर से करें, जितने कमीशन खोर रमन सिंह ने बताएं है, पहले उनके घर में जो चलाना है, वो चलाएं। हम बुलडोजर चलाने में विश्वास नहीं करते बल्कि कानून पर भरोसा करते हैं। कानून का राज हमारे छत्तीसगढ़ में है और विधि सम्मत जो कार्रवाई होगी वो हम करेंगे।
क्या कहा था अरुण साव ने-
बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उनके समर्थकों द्वारा बुलडोजर से साव का स्वागत किया गया। इसके बाद साव ने बयान भी दे दिया कि अगर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो यहां अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाएगी।