भारतीय सिंधु सभा ने स्कूली छात्र-छात्राओं को 1800 कापियों का किया वितरण
रायपुर। भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा बुधवार को आरके सिंधी विद्यामंदिर रायपुर के होनहार छात्रों के प्रोत्साहन, आशीर्वाद स्वरूप 1800 कापियाँ वितरित किया। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री लधाराम नैनवानी, मुरलीधर शादीजा, प्रताप पोपटानी, मोहनलाल तेजवानी, मोहन कुमार जगवानी , सिंध सेवा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आर के सिंधी विद्यामंदिर के सचिव प्रभारी गोपीचंद मोटवानी , प्राचार्य अनिल कुमार हर्दवानी, प्रधान पाठक, सुरेश डोडवानी, शाला के सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सभी छात्रों में समान रूप से उपहार स्वरूप वितरित की गई। कार्यक्रम में छात्रों को लधराम नैनवानी, मुरलीधर शादीजा, मोहनलाल तेजवानी, प्रताप पोपटानी, मोहन कुमार जगवानी आदि ने अपने अनुभव साझा किया। भारतीय सिंधु सभा संस्था के उद्देश के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा सभी क्षात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के महामंत्री सतीश छुगानी द्वारा दी गई।