पौधे रोपित कर हरियाली अमावस्या को लोगों ने बनाया यादगार
घरघोड़ा। हरियाली अमावस्या को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहिल्या देवी पंडा सृजन मंच द्वारा किए गए सकारात्मक सार्थक प्रयास से प्रदेश में जगह जगह लोगों ने पौधरोपण किया।जागरूक लोगों ने इस दिशा में जागरूकता का परिचय देते हुए हरियाली अमावस्या को धरा को हरियाली बनाए रखने का संकल्प लेते हुए पौधे रोपित किए।उक्त कार्ययोजना के तहत 118 लोगों ने पंजीबद्ध कराया । वर्षा के मौसम में पौध रोपण व संवर्धन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। पौधों को रोपित करने के साथ सुरक्षात्मक प्रबंध किया जाना आवश्यक है । हर घर पौधा घर घर पौधा अभियान से लोगों से जुड़ने की अपील की गई है।