पर्यावरण संरक्षण के लिए पोस्टर स्पर्धा का आयोजन
जन जागरूकत अभियान के तहत कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घरघोड़ा में आयोजन
घरघोड़ा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शासन के निर्देशानुसार विविध प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं। वहीं पर्यावरण संरक्षण की की दिशा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम कन्या शाला घरघोड़ा में पोस्टर प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे छात्राओं ने बढ चढ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया ।संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री एच सी बेहरा के मार्गदर्शन में व्याख्याता विजय निषाद व त्रिलोक चक्रधारी के संयोजन में व समस्त शिक्षक शिक्षिका की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम-पूनम चौहान कक्षा-12वी विज्ञान।द्वितीय शुभी भुइयां व बबली साहू।तृतीय करिश्मा राठिया व जमुली राठिया रही। इसी प्रकार स्लोगन में प्रथम-शारदा बेहरा कक्षा 11वी बायो।द्वितीय-सरस्वती राठिया व आराधना शर्मा कक्षा 11वी।तृतीय-आँचल राठिया 12वी बायो ने प्राप्त किये । कार्यक्रम को संस्था के शिक्षकों ने संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पूरे समाज को कदम उठाने की आज आवश्यकता है।विद्यालय में छात्रों की यह पहल सराहनीय है।पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या घरघोड़ा के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा है।